वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (बाएँ) और कोच डैरेन समी (दाएँ) (फाइल फोटो)
West Indies Pakistan ODI Series: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम एक बार फिर घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक को लंबा करने के इरादे से तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ 8 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं. जहां तेज़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, वहीं ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी हुई है.
सीरीज का शेड्यूल
यह सीरीज ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेली जाएगी, जिसमें पहला मुकाबला 8 अगस्त, दूसरा 10 अगस्त और अंतिम वनडे 12 अगस्त को होगा. पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज़ वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ घरेलू सीरीज़ भर नहीं, बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों का अहम हिस्सा है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है, जिसमें अधिकतर वही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम के दौरों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ में जीत दर्ज की थी. अब यह टीम अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी वनडे सीरीज़ जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी.
हार का बदला लेने उतरेगी वेस्टइंडीज
गौरतलब है कि हाल ही में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के हाथों टी20 सीरीज़ में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. यह लगातार सातवीं टी20 सीरीज़ थी, जिसमें पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया. अब वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के पास पलटवार करने का सुनहरा मौका है.
वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि यह सीरीज़ सिर्फ जीतने के लिए नहीं, बल्कि 2027 विश्व कप के लिए रैंकिंग सुधारने और क्वालिफिकेशन सुनिश्चित करने का भी बड़ा मौका है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमारी टीम की मानसिकता, एकजुटता और रणनीति को परखने का बेहतरीन अवसर है."
वेस्टइंडीज 15 सदस्यीय टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.
वनडे वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. युवा खिलाड़ियों से सजी यह टीम घरेलू मैदान पर न केवल आत्मविश्वास से भरपूर है, बल्कि पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने के लिए भी पूरी तरह तैयार दिख रही है.